पहलवान और अभिनेता दारा सिंह नहीं रहे

दारा सिंह
दारा सिंह का नाम बलवान होने के पर्याय के तौर इस्तेमाल होता था - 'अपने को दारा सिंह समझते हैं.'
पहलवान से अदाकार बने दारा सिंह का गुरूवार सुबह मुंबई में देहांत हो गया.
वो चौरासी बरस के थे.
दारा सिहं को पिछले दिनो दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें स्थानीय कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वहां उनकी हालत में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ.
बाद में उनके परिवार वाले उन्हें घर वापस ले गए थे.
उनके बेटे विंदू ने कहा था कि बीमारी ने उनके मस्तिष्क पर काफी प्रभाव डाला है. हम चाहते हैं कि वो आखिरी क्षण अपने परिवार के साथ बिता सकें.

अहम हिस्सा

अभिनेता अनुपम खेर ने एक टेलीवीजन चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दारा सिंह वो हस्ती थे जिनको लेकर लोग कहावते कह देते थे - 'अपने आपको दारा सिंह समझते हैं'.
अनुपम खेर का कहना था कि दारा सिंह बड़े सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी हंसी बच्चों जैसी थी.
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आज की पीढ़ी दारा सिंह को शायद न जाने लेकिन वो हमारी बचपन और जवानी की यादों का अहम हिस्सा हैं.

स्वास्थ्य लाभ की संभावना कम

समाचार एजेंसी पीटीआई ने चिकित्सकों के हवाले से कहा था कि "उनके स्वास्थ्य लाभ की संभावना बहुत कम थी" क्योंकि बीमारी ने उनके मस्तिष्क को बुरी तरह से प्रभावित हो गया था.
तब उनके बेटे विंदू ने कहा था, "उन्हें घर वापस ले आया गया है. मेहरबानी करके हमारा पीछा न करें. हम आपको पूरी जानकारी देते रहेंगे. कोई उम्मीद नहीं बची है."
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन दारा सिंह ने बाद में फिल्मों भी काम किया है.
हाल में ही वो इमितयाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर के दादा के किरदार में नजर आए थे.
उन्होंने प्रसिद्ध टेलीवीजन सीरियल रामायण में हनुमान की भूमिका निभाई थी.
विंदू दारा सिंह और दारा सिंह
पहलवान और मशहूर अभिनेता दारा सिंह के निधन से फिल्म और खेल जगत की हस्तियों ने शोक जताया. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "एक महान भारतीय और बेहतरीन इंसान हमारे बीच से चला गया. उनके साथ एक बेहतरीन युग खत्म हो गया."
मनमोहन देसाई की सुपरहिट फिल्म मर्द में दारा सिंह ने अमिताभ बच्चन के पिता की भूमिका अदा की थी.
अभिनेता जैकी श्रॉफ, जिन्होंने सुभाष घई की हिट फिल्म कर्मा में दारा सिंह के साथ काम किया था, ने बीबीसी से खास बात करते हुए कहा, "उनके साथ मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. मैंने बचपन में लुटेरा समेत उनकी ढेर सारी फिल्में देखीं. हम स्टेडियम में जाकर उनकी कुश्ती भी देखते थे. वो इतने ताकतवर होने के साथ-साथ बेहद विनम्र इंसान थे."
जैकी श्रॉफ के मुताबिक आज के नौजवानों को उनसे इस बात की प्रेरणा लेनी चाहिए कि ताकत होने का मतलब गुरूर होना कतई नहीं होता.


"एक महान भारतीय और बेहतरीन इंसान हमारे बीच से चला गया. उनके साथ एक बेहतरीन युग खत्म हो गया."


अमिताभ बच्चन, अभिनेता
निर्देशक साजिद खान ने बीबीसी को बताया कि उनके दिवंगत पिता और दारा सिंह बेहद अच्छे दोस्त थे. साजिद खान के पिता एक निर्देशक ते और दारा सिंह ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया.
साजिद खान कहते हैं, "उनके निधन से मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उन्हें पिता का दर्जा देता था. वो बेहद नेकदिल इंसान थे. वो ताकत का प्रतीक थे. जब उन्होंने 50 के दशक में मशहूर पहलवान किंगकॉन्ग को हराया था और कुश्ती में भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया."
निर्देशक फराह खान ने ट्वीट किया कि वो भारत के पहले ऐक्शन हीरो थे.
कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कामयाबी हासिल करने वाले मशहूर भारतीय पहलवान और वर्तमान कुश्ती कोच सतपाल सिंह ने बीबीसी से कहा, "भारतीय कुश्ती जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वो तो हमारे लिए सुपरमैन की तरह थे."
सतपाल सिंह ने एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, "1976 में मेरी एक कुश्ती के दौरान दारा सिंह रैफरी थे और जब मैंने वो मुकाबला जीता तो उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया तब उन्होंने मुझे 500 रुपए का इनाम दिया, जो उस वक्त बड़ी रकम हुआ करती थी. तो वो हमेशा ही युवाओं को प्रोत्साहित करते रहते थे."
सतपाल ने बताया कि उनके ज़माने में दारा सिंह की कुश्ती देखने के लिए लोग स्टेडियम में टूट पड़ते थे.

No comments: